₹2000 के 98.21% नोट बैंकिंग प्रणाली में लौटे, मात्र ₹6,366 करोड़ जनता के पास शेष – RBI
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को जानकारी दी कि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के 98.21% नोट वापस आ चुके हैं। अब केवल ₹6,366 करोड़ मूल्य के ऐसे नोट जनता के पास बचे हैं।
गौरतलब है कि 19 मई 2023 को RBI ने 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। उस समय कुल ₹3.56 लाख करोड़ के 2000 रुपये के नोट बाजार में थे। 31 मार्च 2025 तक इनमें से अधिकांश वापस आ चुके हैं।
अब भी जारी है नोट बदलने की सुविधा
7 अक्टूबर 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में 2000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की सुविधा दी गई थी। हालांकि, यह सुविधा अब भी RBI के 19 निर्गम कार्यालयों में जारी है।
इसके अलावा, भारतीय डाक के माध्यम से भी लोग अपने बैंक खातों में ₹2000 के नोट जमा कर सकते हैं। RBI ने स्पष्ट किया है कि 2000 रुपये के बैंक नोट अब भी वैध मुद्रा बने रहेंगे।