Covid-19 Alert: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क
ठाणे से केरल और दिल्ली तक बढ़ते केस, अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का निर्देश
नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। शनिवार को ठाणे में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र से भी नए मामलों की पुष्टि हुई है। दिल्ली में अब तक 23 मरीज सामने आ चुके हैं। स्थिति को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने समीक्षा बैठक की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ज्यादातर मामले हल्के हैं और मरीज घर पर ही आइसोलेशन में हैं। फिलहाल कोई गंभीर वैरिएंट नहीं है, लेकिन JN.1 ओमिक्रॉन वैरिएंट की सक्रियता देखी जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे चिंताजनक नहीं माना है।
ठाणे में 18 सक्रिय मरीज, एक अस्पताल में भर्ती
टीएमसी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ठाणे में एक 21 वर्षीय मधुमेह मरीज की मौत हो गई है। उसे कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ी और शुक्रवार रात उसने दम तोड़ दिया।
सतर्कता बढ़ी, अस्पतालों को निर्देश
बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। अस्पतालों से कहा गया है कि बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
लक्षण और रिकवरी
डॉक्टरों के अनुसार संक्रमितों में सामान्य रूप से बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। मरीज चार से पांच दिन में ठीक हो रहे हैं।
समीक्षा बैठक में शामिल विभाग
बैठक में आईसीएमआर, डीजीएचएस, एनसीडीसी और डीएचआर के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। मंत्रालय के मुताबिक हालात पर नजर रखी जा रही है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
नोट: मास्क पहनें, भीड़ से बचें और लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।