रक्षाबंधन कल, बरही बाजार में ग्राहकों की भीड़
बरही (हजारीबाग) : बरही में भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन कल शुक्रवार को मनाया जाएगा। बरही में गुरुवार को रिमझिम बारिश के बावजूद रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर बाजार में रौनक रही। बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ी। कई राखी व मिष्ठान की आस्थाई दुकानें सजी है। मधुलिका स्वीट्स, मद्धेशिया स्वीट्स, रसराज स्वीट्स आदि कई मिष्ठान दुकानों में रौनक रही। बाजार में बहनों ने राखियां व मिष्ठान की खरीदारी की तो भाइयों ने बहनों को देने के लिए उपहार खरीदे। पिछले दो साल कोविड के कारण बाजार में रौनक नहीं रही। इस वर्ष दुकानदारों के अनुसार पिछले कई दिनों से कम ही लोग खरीदारी के लिए बाजार में आ रहे थे, लेकिन रक्षाबंधन से एक दिन पहले शाम को अच्छी खासी खरीदारी लोगों ने की है। इस बार बाजार में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखियां आई हुई हैं।
इस बार बाजार में नग वाली राखी की खूब डिमांड रही। इस राखी की कीमत 250 से लेकर 500 रुपये तक है। इसके अलावा बच्चों को गणेश जी, मोगली, स्पाइडरमैन, छोटा भीम, डोरेमोन व कार वाली राखियां खूब पसंद आई। इधर भीड़ के चलते बाजार में जाम लगने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।