Saturday, November 23, 2024

महाराष्ट्र के पुलिस महानिरीक्षक आयरनमैन कृष्ण प्रकाश के मां का हुआ निधन, फैली शौक की लहर

शव यात्रा में शामिल हुए सदर विधायक समेत कई गणमान्य, सभी ने दी भावभीनी विदाई

हजारीबाग शहर के पोस्ट ऑफिस के समीप अवस्थित प्रतिष्ठित कोराम्बै हाउस के अभिभावक पुलिस अवर निरीक्षक से सेवानिवृत्त स्व.राजमोहन प्रसाद की धर्मपत्नी नंदरानी देवी का 77 वर्ष की उम्र में ईलाज के दौरान मुंबई के हॉस्पिटल में शुक्रवार को निधन हो गया। इनके तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। इनके बड़े पुत्र का नाम शिव प्रभात हैं जो एलआईसी से सेवानिवृत्त हुए हैं। इनके मंझले पुत्र महाराष्ट्र कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी सह वर्तमान में विशेष पुलिस महानिरीक्षक, महाराष्ट्र के पद पर पदस्थापित आयरनमैन कृष्ण प्रकाश हैं जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी और अपने कार्यों से बेहद चर्चित नाम हैं। इनके छोटे पुत्र वेदप्र काश फिलहाल केंद्रीय रेल मंत्री, भारत सरकार के ओएसडी के पद पर पदस्थापित हैं ।

नंदरानी देवी का परिवार मूलतः रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित ग्राम कोराम्बै के निवासी हैं। अपने पैतृक गांव कोराम्बै के नाम पर ही इनके हजारीबाग आवास का नाम कोराम्बै हाउस रखा गया है। इनके तीनों पुत्र का हजारीबाग से विशेष लगाव रहा है और देश की बड़े पदों पर रहने के बावजूद हजारीबाग से नाता जोड़े रखें हैं। यहीं कारण है कि नंदरानी देवी के निधन के उपरांत उनके हजारीबाग स्थित आवास लाया गया जहां से खिरगांव स्थित मुक्तिधाम ले जाकर इनका अंतिम संस्कार किया गया। इनके शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और भावभीनी विदाई दी ।

अंत्येष्टि में विशेष रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए ।

इधर सदर विधायक मनीष जायसवाल नंदरानी देवी के निधन पर गहरा शोक जताया और ईश्वर से उनके पुनीत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की असीम शक्ति प्रदान करने की कामना की। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नंदरानी देवी एक शालीन, भव्य और आदर्श ग्रहणी थी जिन्होंने अपने संस्कार से बच्चों को परिष्कृत किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!