Monday, November 25, 2024

हूरहूरू की कई गलियों में अब तक भरा है पानी, स्थानीय लोग है काफी परेशान

हूरहूरू की कई गलियों में अब तक भरा है पानी, स्थानीय लोग है काफी परेशान

प्रमोद खण्डेलवाल, हज़ारीबाग़

हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रविंद्र पथ वार्ड संख्या 13 जहां पर कई बड़े स्कूल विधिवत रूप से चल रहे हैं। ऐसी स्थिति में पिछले दिनों हुए तेज बारिश के बीच रोड सहित कई लोगों के घरों में पानी भर गया है। नगर निगम के द्वारा इस पर कोई भी अहम कदम नहीं उठाई गया है !अंत में राजेश नारायण के ससुर का इलाज उनके आवास पर ही चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह पानी अगले 96 घंटे से रोड एवं घरों में भरा हुआ है।

नगर निगम के कोई भी पदाधिकारी इस पर एक्शन लेने को तैयार नहीं है।मौके पर स्थानीय निवासी राहुल सिंह ने बताया कि इस रोड की कोई नई बात नहीं है यह पिछले 5 वर्षों से होता आ रहा है हम सभी हर वर्ष नगर निगम और बड़े अधिकारी को सूचित करते हैं और वह केवल सूचित में ही रहता है धरातल पर नहीं उतरता है। इस वर्ष तो पिछले 96 घंटों से पानी भरा है और स्थिति इतनी गंभीर है कि एक व्यक्ति के घर पर उनके मेहमान की हालत गंभीर हो गई है। नगर निगम केवल बातों में ही अपनी समय नष्ट करता है धरातल पर कुछ नहीं करता है!स्थानीय निवासी ऋषभ झा ने बताया कि हमारे घर के बेडरूम सहित घर के कई इलाकों में पानी भर गया है हमने इसकी सूचना बड़े अधिकारियों को कई बार दे दी है पर अब तक इस पर कोई अहम कदम नहीं उठाया गया है स्थिति इतनी गंभीर है हमारे परिवार के सदस्यो को अपने घर रहते अपने रिश्तेदार के घर पर रहना पड़ रहा है।

घरों में पानी भरने के साथ बिजली की समस्या से करंट भी उत्पन्न हो गया है जिसे काफी खतरा है।इस मामले पर हजारीबाग की महापौर रोशनी तिर्की ने कहा कि पिछले दिनों नगर निगम के द्वारा जनेटर के माध्यम से पानी निकाला गया था। और नाली की निर्माण करे लोगो को भी सूचित किया गया था की आप अपने स्तर से रोड एवं घरों से पानी निकालने में मदद करें। यदि पानी पूरी तरह नहीं निकली है तो नगर निगम के द्वारा जनरेटर की विकल्प के माध्यम से पानी को निकालने के लिए तत्पर रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!