रांची। पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी को एऊ ने पंकज मिश्रा से जुड़े केस में गिरफ्तार किया है. बुधवार को इडी ने उसी केस में दोबारा उसे रिमांड पर ले लिया है. यह जानकारी कोर्ट में मौजूद एक अधिवक्ता ने दी है. जानकारी के मुताबिक, रिमांड अवधि में प्रेम प्रकाश से उसके घरवाले और वकील प्रतिदिन मुलाकात कर सकते हैं. इसके लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.
इसके साथ ही अदालत ने एऊ को यह निर्देश दिया है कि जरुरत पड़ने पर प्रेम प्रकाश को मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध करायी जाये. पावर ब्रोकर के नाम से जाने जाने वाले प्रेम प्रकाश को एऊ अब रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. प्रेम प्रकाश को गिरफ़्तार करने के बाद एऊ की टीम ने उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था
पिछली बार इडी की ओर से प्रेम प्रकाश को 14 दिनों की रिमांड पर लेने का आवेदन दिया गया. लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 8 दिनों के रिमांड को ही मंजूरी दी थी. वहीं रिमांड अवधि खत्म होने के बाद दोबारा इडी ने कोर्ट से आठ दिनों की रिमांड मांगी है.
कोर्ट ने सिर्फ़ छह दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है. अब इडी छह दिनों तक प्रेम प्रकाश से पूछताछ करेगी. प्रेम प्रकाश को कड़ी सुरक्षा के बीच एऊ की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया.