NVSP (नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल) से जोड़ें अपने वोटर आईडी को आधार से
>> आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के लिए सबसे पहले एनवीएसपी (National Voter’s Service Portal) – www.nvsp.in पर रजिस्टर करना होगा.>> फिर पोर्टल के होम पेज पर Electoral Roll पर क्लिक करें.>> फिर अपनी वोटर आईडी की डिटेल डालें.>> अब दाएं तरफ Feed Aadhaar No पर क्लिक कर आधार कार्ड की डिटेल्स और EPIC नंबर डालें.>> इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर ओटीपी आएगा.>> इसे दर्ज करते ही स्क्रीन पर आधार और वोटर आईडी के लिंक होने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा।