सिंघानी पंचायत के उमाकांत पाठक उर्फ सोनार बागी खेल मैदान में चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ों लोगों ने करवाया इलाज।
सुजेक सिन्हा
चतरा / पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत सिंघानी पंचायत के उमाकांत पाठक उर्फ सोनार बागी खेल मैदान में बीते दिन रविवार को मौलाना महफूज रहमान के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर मीनाक्षी नेत्रालय सेवा संस्था रांची के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों का निशुल्क जांच किया गया, जांच के बाद साथ ही जरूरत के अनुसार निशुल्क दवाइयां भी वितरण किया गया। इस मौके पर मीनाक्षी सेवा संस्थान के चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार सिंह, डॉ विकास कुमार गुप्ता, डॉ चंदन कुमार सिंह ने बताया कि सुंदरवर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों को समुचित चिकित्सा सुविधा मिले, इसी को लेकर चिकित्सा शिविर लगाया गया है। हमारी टीम गरीब-गुरबो के सेवा के लिए ही सेवा पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। जांच कराने आए सभी लोगों से डॉ अभिषेक सिंह ने अपील की कि सभी अपने खानपान का नियमित रूप से ध्यान रखें, उचित आहार लें। वहीं मौके पर मौलाना महफूज रहमान ने मीनाक्षी सेवा संस्था रांची के सभी डॉक्टरों का आभार जताया। इस शिविर में लगभग 5 से 600 लोगों ने अपना निशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाया।
शिविर में डॉ विकाश गुप्ता, डॉ विवेक मिश्रा, डॉ चन्दन कुमार, मिनाक्षी नेत्रालय सेवा संस्थान के सदस्य, एवं शहीद मंगल पांडे नादिर अली फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष मौलाना महफूज रहमान, किशोरी राम, बबलू कुमार, बालेश्वर दांगी, जालो मियां, गौतम कुमार, पवन कुमार समेत कई ग्रामीण व गणमान्य मौजूद थें।