Sunday, November 24, 2024

रूपेश हत्याकांड मामले को लेकर सीबीआई की टीम पहुंची बरही थाना

रूपेश हत्याकांड मामले को लेकर सीबीआई की टीम पहुंची बरही थाना

राजदेव गुप्ता

जोहार टाइम्स

बरही (हजारीबाग) : बरही थाना अंतर्गत दुलमाहा गांव में पिछले 6 फरवरी को भीड़ की हिंसा का शिकार बने रूपेश पांडेय हत्याकांड का मामला सीबीआइ को सौंप दिए जाने के बाद अब इसमें अधिकृत तौर पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। मंगलवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम पटना से बरही पहुंची। जहां बरही थाने में दर्ज दोनों मामलों का टेकओवर लेते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारियों से कई बिंदुओं पर जानकारी लिया।बताया जाता है कि सीबीआई द्वारा अब नए सिरे से जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक टीम बरही थाना में थी। बतलाते चलें कि बहुचर्चित रूपेश पांडे हत्याकांड का मामला बरही सहित सूबे के पटल पर छाया रहा। उक्त घटना के बाद लंबे समय तक सामाजिक और राजनी‍ति‍क तौर पर विरोध प्रदर्शन भी हो चुका है। पीड़ित परिजन व ग्रामीण लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआइ को जांच करने का निर्देश दिया था और अब जाकर इसकी प्राथमिकी सीबीआइ ने दर्ज करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है। स्व रूपेश पांडे को न्याय दिलवाने की मांग करने वाले लोगों को काफी उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!