झारखंड में दिसंबर-जनवरी में नगर निकाय चुनाव
नवम्बर माह के पहले सप्ताह में हो सकती है घोषणा
बिना ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय चुनाव कराने के राज्य सरकार के निर्णय के बाद राज्य में शीघ्र चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग भी चुनाव कराने को तैयार है। अब तक की तैयारी के अनुसार, इस साल के दिसंबर तथा अगले साल जनवरी माह में चुनाव हो सकता है। इस माह के अंतिम सप्ताह या नवंबर माह के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा हो सकती है।
ओबीसी की आरक्षित सीटों को ओपेन सीट मानते हुए निकाय चुनाव कराने के राज्य मंत्रिपरिषद के निर्णय के बाद इसका गजट प्रकाशन होगा। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तिथियां तय करते हुए उस पर नगर विकास विभाग तथा राज्यपाल से स्वीकृति लेगा। इसके बाद चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नगर निकाय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो जाएगा।
इधर, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिलों में मतदान केंद्रों का प्रकाशन कार्य शुरू हो गया है। इसपर मतदाताओं की आपत्तियां लेकर अंतिम रूप से मतदान केंद्रों का प्रकाशन किया जाएगा। साथ ही सभी जिलों में मतदाता सूची का विखंडन भी शुरू हो गया है। एक जनवरी 2022 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची तैयार की जा रही है।