गरीबों का निवाला छीननवाले डीलर पर गिरी गाज, वसूली गई ब्याज सहित ढाई लाख रु
जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि ईचाक प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम उरवा के वितरण प्रणाली विक्रेता गन्दौरी महतो द्वारा अपने पुत्र एवं नजदीकी सगे संबंधियों के नाम से तीन अन्त्योदय राशन कार्ड बनाकर गरीबों का निवाला छीन रहे थे जिसपर कारवाई की गई है जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है।
1. उमेश महतो पिता गन्दौरी महतो अंत्योदय कार्ड संख्या 202004891599
2. कपूरी देवी पति भुनेश्वर प्रसाद मेहता अंत्योदय कार्ड संख्या 202004892130
3. शशिकांत पिता महेन्द्र प्रसाद मेहता उक्त तीनों पर अंत्योदय कार्ड से राशन उठाव वर्षों से विक्रेता गन्दौरी महतो द्वारा की जा रही थी। प्रशासन द्वारा चलाए गए जांच अभियान में इन तीनों की संलिप्तता पाई गई जिसपर जाँचोंपरांत अबतक उठाव किये गये राशन का सूद सहित 250000 (दो लाख पचास हजार) रू० जमा करने का निदेश दिया गया। वसूली की गई राशि को ई-चालान के माध्यम से सरकारी खजाने में दिनांक 29 नवंबर को जमा किया गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा की वैसे सभी डीलर एवं लाभुकों से अपील है कि अपर्वजन मानक श्रेणी में आते है तो संबंधित प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अथवा जिला आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष समर्पित करें, अन्यथा जाँच में पाये जाने पर सूद सहित राशि वसूली करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।