Friday, November 22, 2024

पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

ठग से गहनता पूछ ताछ हुई तो खुल सकता है कई राज

सुजेक सिन्हा
द जोहार टाइम्स

चतरा पोस्टल विभाग में लोगों की नौकरी लगाने के नाम पर लाखो रुपए की ठगी करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी चतरा व्यवहार न्यायालय परिसर से की गई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम हेमचंद बताया जाता है। जो बिहार की राजधानी पटना के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है। ठगी के शिकार हुवे भुक्तभोगियों ने बताया कि हेमचंद खुद को पोस्टल विभाग का सीनियर ऑडिटर बताता था। इसी झांसे में लेकर इसके द्वारा प्रत्येक नौकरी की इक्षा रखने वाले शिक्षित बेरोजगार युवकों से 4 से लेकर 6 लाख रुपए तक की वसूली की गई। बताते चलें कि इस जालसाज हेमचंद के विरुद्ध स्थानीय न्यायालय में दो मुकदमा चल रहा था। जिसमें से एक में तो इसके द्वारा चोरी छुपे बेल ले लिया गया परंतु वह जैसे ही दूसरे मामले में बेल लेने के लिए न्यायालय में पहुंचा वैसे ही सदर थाना पुलिस को इसकी भनक लग गई और उसे धर दबोचा। सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को पूछ ताछ के बाद मंडल कारा भेज दिया है। बताते चलें कि इस जालसाजी के मामले में हेमचंद की पत्नी और उसके दोनों पुत्र भी आरोपी बनाए गए हैं। मालूम हो कि प्रेमचंद ने पोस्टऑफिस में नौकरी लगाने के नाम पर चतरा के कुमार गौरव, अमित कुमार, मो निजाम, भोला सहित दर्जनों युवकों से 4 लाख से लेकर 6 लाख रुपए तक की ठगी की है। इस ठगी के मामले में अगर गहनता पूर्वक जांच की जाय तो कई और लोग भी इसमें संलिप्त पाए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!