Sunday, November 24, 2024

बिहार में नही थम रही शराब से मौत, अब तक 73 कि गयी जान…..

नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, छपरा में जहरीली शराब से अब तक 73 की गई जान

मुख्यमंत्री का विवादित बयान भी खूब रहा चर्चा में….

बिहार में जहरीली शराब का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के छपरा जिले के बाद अब अन्य जिलों में भी जहरीली शराब से मौत की खबर आ रही है. छपरा के अलावा सिवान और बेगूसराय में भी जहरीली शराब से मौत की खबर आई है.

वहीं छपरा जहरीली शराब कांड की बात करें तो इससे अब तक 73 लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार अब तक 34 शवों का पोस्टमार्टम हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से 34 मौत के आधिकारिक आंकड़े दिये जा रहे हैं. छपरा में लगातार हो रही मौतों से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा है. सदर अस्पताल में अब तक 31 और पटना में 3 मरीजों की मौत हुई है. जिला प्रशासन 34 मौत का ही दावा कर रहा है लेकिन गैर सरकारी आंकड़े 75 से अधिक मौत की बात कह रहे हैं. इन मामलों में सच्चाई भी है क्योंकि अधिकांश लोगों ने बिना पोस्टमार्टम कई लोगों की लाश को जला दिया है. मशरक थाना क्षेत्र से मशरक तख्त, यदू मोड़, पचखंडा, बहरौली बेनछपरा घोघियां, गंगौली, गोपालवाड़ी, हनुमानगंज तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला और महुली के साथ अमनौर और मढौरा में लोगों की जहरीली शराब पीने से मौतें हुई हैं. कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई हैं, जो अस्पतालों में इलाजरत हैं.

हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विवादित बयान भी चर्चा में  रहा जिसका खूब विरोध भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!