ट्रेन से यात्रा करने वाले ध्यान दें, यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भारतीय रेलवे ने कैंसिल की सैकड़ों ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
सभी यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली की ट्रेनें हैं
सर्दी , मरम्मत और परिचालन की वजह से भारतीय रेलवे ने आज और कल मिलाकर करीब 280 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है, तो वहीं करीब 22 ट्रेनों को रिशेड्यूल 24 ट्रेनों को डायवर्ट कर किया है, जिसकी जानकारी भारतीय रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। जो ट्रेनें कैंसिल हुई हैं वो सभी यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली की ट्रेनें हैं।
जो ट्रेनें कैंसिल हुई हैं वो निम्नलिखित हैं.
01605 पीटीके-जेएमकेआर एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट (PTK)
01606 पीटीके-जेएमकेआर एक्सप्रेस स्पेशल जौलमुखी रोड (JMKR)
01607 पीटीके-जेडीएनएक्स एसपीएल पठानकोट (PTK)
01608 BJPL-PTK EXP SPL बैजनाथपपरोला (BJPL) – पठानकोट (PTK)
01609 पीटीके-बीजेपीएल एक्सप्रेस एसपीएल पठानकोट (PTK) – बैजनाथपपरोला (BJPL)
01610 बीजेपीएल-पीटीके एसपीएल बैजनाथपपरोला (BJPL) – पठानकोट (PTK)
01620 SMQ-DLI EXP SPL शामली (SMQL) – दिल्ली जं. (डीएलआई)
01623 डीएलआई-एसएमक्यूएल एक्सप्रेस स्पेशल दिल्ली जेएन। (DLI) – शामली (SMQL)
01823 वीजीएलबी-एलकेओ अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई (VGLB) – लखनऊ (LKO)
01824 लखनऊ-VGLB अनारक्षित एक्सप्रेस सपा लखनऊ (LKO) – वीरांगना लक्ष्मीबाई (VGLB)
02547 डीजे-घूम-डीजे जॉयराइड विशेष दार्जिलिंग (DJ) – दार्जिलिंग (DJ)
02548 डीजे-घम-डीजे जॉयराइड विशेष दार्जिलिंग (DJ) – दार्जिलिंग (DJ)
02549 डीजे-घूम-डीजे जॉयराइड विशेष दार्जिलिंग (DJ) – दार्जिलिंग (DJ)
02550 डीजे-घम-डीजे जॉयराइड विशेष दार्जिलिंग (DJ) – दार्जिलिंग (DJ)
03343 जीएमओ-सीपीयू पास एसपीएल एनएससी बोस जे गोमो (जीएमओ) – चोपन (सीपीयू)
03344 सीपीयू-जीएमओ पास एसपीएल चोपन (सीपीयू) – एनएससी बोस जे गोमो (जीएमओ)
03359 बीआरकेए-बीएसबी मेमू पास स्पेशल बरका काना (BRKA) – वाराणसी (BSB)
03360 बीएसबी-बीआरकेए मेमू पास स्पेशल वाराणसी (BSB) – बरका काना (BRKA)
03591 बीकेएससी-एएसएन मेमू पीजीआर स्पेशल बोकारो स्टील सिटी (BKSC) – आसनसोल जं. (एएसएन)
03592 ASN-BKSC मेमू PGR SPL आसनसोल जं. (ASN) – बोकारो स्टील सिटी (BKSC)
04041 डीईई-एफएन एसपीएल दिल्ली सराय रोहिल्ला (डीईई) – फरुखनगर (एफएन)
04283 डीएलआई-रे एक्सप्रेस स्पेशल दिल्ली जेएन। (डीएलआई) – रेवाड़ी जं. (आरई)
04285 डीएलआई-रे एक्सप्रेस स्पेशल दिल्ली जेएन। (डीएलआई) – रेवाड़ी जं. (आरई)
04286 RE-DLI EXP SPL रेवाड़ी जं. (आरई) – दिल्ली जेएन। (डीएलआई)
04303 शाजनपुर दिल्ली एमएक्स एसपीएल बरेली (एनआर) (बीई) – दिल्ली जं. (डीएलआई)
04304 दिल्ली शाजनपुर एमएक्स एसपीएल दिल्ली जेएन। (डीएलआई) – बरेली (एनआर) (बीई)
04319 लखनऊ-एसपीएन ऍक्स्प स्पेशललखनऊ (LKO) – शाहजहाँपुर (SPN)
04349 एमबी-डीएलआई एसपीएल मुरादाबाद (एमबी) – दिल्ली जं. (डीएलआई)
04350 दिल्ली मुरादाबाद स्पेशल दिल्ली जेएन। (डीएलआई) – मुरादाबाद (एमबी)
04351 डीएलआई-एचएसआर एक्सप्रेस स्पेशल दिल्ली जेएन। (डीएलआई) – हिसार (एचएसआर)
04352 एचएसआर-डीएलआई एक्सप्रेस स्पेशल हिसार (HSR) – दिल्ली जं. (डीएलआई)
04356 ब्लम-लको एक्सप्रेस स्पेशल बालमू जंक्शन (BLM) – लखनऊ (LKO)
04367 रे-हसर एक्सप्रेस स्पेशल रेवाड़ी जं. (आरई) – हिसार (एचएसआर)
04368 एचएसआर-आरई एक्सप्रेस स्पेशल हिसार (HSR) – रेवाड़ी जं. (आरई)
04383 पीएजीएस- जेएनयू ऍक्स्प स्पेशल प्रयागराज संगम (PYGS) – जौनपुर जंक्शन (JNU)