तकनीकी विभागों की समीक्षा बैठक
योजनाओं के क्रियान्वयन में अनावश्यक विलंब न हो: उपायुक्त
समय पर गुणवत्ता के साथ योजनाओं के पूर्णता सुनिश्चित कराएं: उपायुक्त
तकनीकी विभागों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का क्रियान्वयन सही समय पर पूर्ण हो, गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता ना हो यह सुनिश्चित करें। स्वीकृत योजनाओं की निविदा प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करें एवं ज़िला के डीएमएफटी मद से स्वीकृत योजना प्रारंभ करने से पहले यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि योजना किसी विभागीय स्तर पर स्वीकृत न हुई है। सरकारी एजेंसी के कार्य में गुणवत्ता रहे इसके लिए योजना स्थल पर समय-समय पर निरीक्षण करते रहें एवं योजना की प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन जिला को अवगत कराते रहें।
बैठक में प्रमुख रूप से डीएमएफटी, एससीए, अनाबद्ध निधि, सांसद आदर्श ग्राम, कल्याण विभाग, पर्यटन एवं रुर्बन मिशन आदि योजनाओं के तहत निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में पथ निर्माण, REO, जलपथ, भवन,बिल्डिंग कॉरपोरेशन, एनआरपी, स्पेशल डिविजन, जिला परिषद, लघु सिंचाई, पीएचडी, विद्युत, भवन आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा के द्वारा की गई।