हज़ारीबाग़ में चुंगी प्रथा का होगा जबरदस्त विरोध- मनोज भगत
हजारीबाग:
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि नगरनिगम के जीते हुए जनप्रतिनिधियों ने न गरनिगम के बोर्ड से पास करा कर चुंगी प्रथा को हज़ारीबाग़ शहर में लागू किया गया है ,यह याद दिलाता है कि किस तरह स्वत्रता के पहले अग्रेजो के द्वारा चुंगी लगाया गया था उसी प्रथा को नगरनिगम के बोर्ड ने हज़ारीबाग़ शहर में शहर घुसने वालो पर चुंगी टैक्स लगाया है उसी का पूनॉवृत्ति है यह अन्याय हम नही होने देंगे। नगरनिगम के मेयर भाजपा के है और इन्होंने एक बार भी होल्डिंग टैक्स कम करने का प्रस्ताव पास नही किया उल्टे होल्डिंग टैक्स ,वाटर यूजर टैक्स में बढ़ोतरी हो गया ऊपर से नगरवासियों पर चुंगी टैक्स का बेफिजूल टैक्स लादा जिससे सिर्फ नगरनिगम को फायदा और जनता के हितों से मुंह छिपाना,उसे परेशान करना ही इनका मुख्य काम और उद्देश्य रह गया है इस चुंगी टैक्स से परिवहन भाड़ा ,मालवाहक भाड़ा,रोजमर्रा के सामानों के दाम बढ़ जायेगे ,जनता पहले से बढ़ी मंहगाई से त्रस्त है ऊपर से यह चुंगी प्रथा लगा कर उस पर और महंगाई का भार डालने का प्रयास किया गया ,जनता में बहुत रोष है । हर मोर्चे पर वसूली में हज़ारीबाग़ को अव्वल बनाने की ओर, जिसमे अब मालवाहक से चुंगी वसूली शुरु। लाठी – डंडे से शहर के हर नाके पर पन्द्र्ह- बीस युवा वसूली के धंधे में लग गए। इसके अनुसार सब्ज़ी लदे छोटे मालवाहक से 20 रुपया , सब्ज़ी लदे बड़े से वाहन से 40 रूपिया, ट्रेक्टर से 50 रूपिया और ट्रक,बस से 100, छह चक्का के ऊपर के वाहन से 140 रुपया तय किया गया है। अगर यह बंद नही हुआ तो हम आंदोलन करने सड़क पर उतरेंगे , न्यायालय जाएँगे , जो भी करना पड़े करेंगे लेकिन अपने हज़ारीबाग़ के लोगों को इस तरह परेशान होने नही देंगे।