Saturday, November 23, 2024

कोडरमा गया रेलखंड पर मालगाड़ी के 3 बोगी हुए बेपटरी,आसनसोल-वाराणसी, धनबाद इंटरसिटी की गयी रद्द, 7 ट्रेनों के मार्ग भी हुए परिवर्तित….

कोडरमा गया रेलखंड पर मालगाड़ी के 3 बोगी हुए बेपटरी

 

अप/डाउन में परिचालन बाधित, दुर्घटना राहत गोमो और गया से पहुँचे।

 

आसनसोल-वाराणसी, धनबाद इंटरसिटी की गयी रद्द, 7 ट्रेनों के मार्ग भी हुए परिवर्तित।

 

 

 

गझुमरीतिलैया। धनबाद रेलमंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के टनकुप्पा स्टेशन के समीप मंगलवार की अहले सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर पॉइंट संख्या 51/एबी पर 3 बोगी बेपटरी हो गई। घटना के बाद अप और डाउन में परिचालन बाधित हुआ। इस दौरान दिल्ली से आने वाली 3 राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के पहिये थम गए। सुबह 6 बजे के बाद डाउन लाइन की ट्रेनों को लूप लाइन से निकला जा रहा है। घटना के कारण नेताजी सुभाषचंद्र बोष गोमो जंक्शन और गया जॉक्शन से दुर्घटना राहत यान पहुँच चुका है। और धनबाद रेल मंडल की डीआरएम आशीष बंसल सहित कई अधिकारी घटना स्थल पर कैप्म कर रहे हैं। इधर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद धनबाद से खुलने वाली 13305/13306 धनबाद डेहरी ऑन सोन तथा 13553 आसनसोल वाराणासी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। जबकि कोडरमा जंक्शन के रास्ते होकर चलने वाली 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, 12311 हावड़ा कालका मेल, 12938 हावड़ा गाँधीधाम एक्सप्रेस, 22307 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस, 12987 सियालदाह-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जो कि कुल्टी झाझा, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है। इधर घटना के बाद ट्रेनों के रद्द होने, मार्ग परिवर्तित होने तथा ट्रेनों के बिलम्ब से चलने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं- 

 

1. कोडरमा स्टेशन-9262695207

 

2. नेसुचबो गोमो – 9471191511

 

3. धनबाद-8102928627

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!