Sunday, November 24, 2024

चौपारण के अहरी और चोरदाहा जंगल से डेढ़ लाख का शराब बरामद, 3 पर मामला दर्ज

चौपारण के अहरी और चोरदाहा जंगल से डेढ़ लाख का शराब बरामद, 3 पर मामला दर्ज

हज़ारीबाग़ एसपी के निर्देश पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह और राजू नयन सिंह
के नेतृत्व में चौपारण थाना के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र अहरी जंगल और चोरदाहा जंगल से अवैध विदेशी शराब 15 पेटी उत्पाद विभाग ने किया जप्त। राजू नयन सिंह ने बताया कि
शराब की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये की बताई जा रही है शराब माफिया राहुल केसरी, अरबिंद केसरी और सकलदेव पासवान उर्फ सकला पर मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि नए साल 2023 को लेकर शराब माफिया ने चौपारण से बिहार भेजने के फिराक में जुटे थे कि इसी बीच उत्पात विभाग को खबर लग गई और उक्त कार्रवाई की गई।

महुआ शराब भट्टियों को किया गया ध्वस्त, करीब 35 ड्राम जावा महुआ और 50 लीटर शराब नष्ट

पदमा

पदमा । हजारीबाग एसपी के निर्देश पर पदमा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में गत दिन अवैध महुआ शराब भट्टियों को ध्वस्त किया । जिसमें केवटा नदी, महकोल जंगल, और पहाड़पुर जंगल में अवैध देशी शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला इस छापेमारी अभियान में पुलिस के द्वारा करीब 35 ड्राम जावा महुआ , और 50 लीटर अवैध देशी शराब नष्ट किया गया। इन दिनों पदमा प्रखंड में अवैध देशी महुआ शराब का निर्माण व बिक्री धड़ल्ले से जारी है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!