चतरा : पत्थलगड़ा के पंकज कुमार 3 दिन से था लापता, कुआं से शव बरामद, सनसनी
पत्थलगड़ा में लगातार हो रही घटनाओं से प्रखंड वासियों की उड़ी नींद ,अपने-अपने परिवारों को लेकर उठ रहें हैं कई सवाल
सुजेक सिन्हा
द जोहार टाइम्स
चतरा / पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के बेलहर गांव का एक युवक मंगलवार से था लापता जिसका शव गुरुवार को कुएं में पड़ा मिला। गांव के समीप किसानों ने खेतों में पटवन को लेकर खेतों के बीच कुएं पर गए तो कुएं में एक युवक का शव देखा गया। देखते ही किसानों ने इसकी सूचना तुरंत आसपास के ग्रामीणों को दिया। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और इसकी सूचना तुरंत पत्थलगड़ा थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पत्थलगड़ा थाना प्रभारी बमबम कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंच पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। बताते चलें कि मृतक युवक पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के बेलहर निवासी दिनेश्वर दांगी का पुत्र पंकज कुमार (22) है, जो विगत मंगलवार की शाम को खेतों में गेहूं पटवन की बात कहकर घर से निकला था और फिर देर रात तक घर वापस नहीं आने पर उसके परिजनो द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद भी पंकज कुमार का कोई अता पता नहीं चल पाया। यह भी बताते चलें कि मां बाप के बुढ़ापा का सहारा इकलौता पुत्र पंकज कुमार ही था। जिसका शव आज गुरुवार को बेलहर गांव के समीप खेतों के बीच एक कुएं से मिला है। उसके आकस्मिक मौत से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। साथ ही पूरे पत्थलगड़ा प्रखंड में गम का माहौल छाया है। लगातार हो रही घटनाओं से पत्थलगड़ा प्रखंड वासियों की नींद उड़ चुकी है। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं। मृतक के पिता दिनेश्वर दांगी के लिखित आवेदन पर पत्थलगड़ा थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है।