Saturday, September 21, 2024

24 वर्ष पहले फर्जी सर्टिफिकेट देकर हुआ था बहाल, जांच के बाद खुलासा, मामला दर्ज

24 वर्ष पहले फर्जी सर्टिफिकेट देकर हुआ था बहाल, जांच के बाद खुलासा, मामला दर्ज

आरपीएफ में बहाल होने वाला इमरान प्रोमोशन के बाद बन गया एएसआई

राँची : 24 वर्ष पहले फर्जी सर्टिफिकेट देकर आरपीएफ में बहाल होने वाले एक एएसआई को विभाग की ओर से बर्खास्त कर दिया गया। बर्खास्त किए गए एएसआई के खिलाफ आरपीएफ बानो थाना के इंस्पेक्टर विजय पांडेय ने मंगलवार को चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। आरोपी एएसआई का नाम इमरान खान है और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दर्ज प्राथमिकी में इंस्पेक्टर विजय पांडे ने बताया है कि वर्ष 1998-1999 में चुटिया थाना क्षेत्र की स्थिति स्टेशन के समीप ग्राउंड में आरपीएफ जवानों की रैली भर्ती हुई थी। रैली भर्ती में आरोपी जवान इमरान खान फर्जी सर्टिफिकेट देकर नौकरी प्राप्त किया था। इमरान खान के ज्वाइन करने के बाद विभाग को उसके फर्जीवाड़े की जानकारी मिली थी जिसके बाद जांच शुरू की गई थी। जांच में यह बात सत्य पाया गया कि इमरान खान ने नौकरी लेने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट जमा किया था। हालांकि इस दौरान इमरान खान का प्रमोशन एएसआई में हो गया। फर्जीवाड़े की जांच पूरी होने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया है। चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पर यह सवाल भी उठने लगा है कि 24 वर्षों तक कौन सी जांच चल रही थी। आखिर इतना लंबा समय जांच में लगने के बाद अब क्या होगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!