Saturday, November 23, 2024

भूकंप से ढही 4 मंजिला इमारत, मलबे में दबे 20 से ज्यादा लोग, 3 शव बरामद, लखनऊ की घटना

भूकंप से ढही 4 मंजिला इमारत, मलबे में दबे 20 से ज्यादा लोग, 3 शव बरामद, लखनऊ की घटना

 

लखनऊ में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां वजीर हसनगंज रोड पर चार मंजिला एक इमारत ढह गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस इमारत में 9 परिवार रहा करते थे. इस हादसे के बाद मलबे से 3 शव निकाले गए हैं, वहीं कम से कम 20 लोगों के अब भी दबे होने की आशंका है. वहीं इस हादसे के पीछे भूकंप के झटकों को वजह माना जा रहा है. दरअसल दरअसल नगर विकास मंत्री एके शर्मा और डीजीपी डीएस चौहान भूकंप के चलते बिल्डिंग गिरने की आशंका जताई है. डीजीपी चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जो परिस्थिति है वो प्राकृतिक आपदा की तरफ इशारा कर रही है, क्योंकि आज यहां 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रवाना करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. कई अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!