Sunday, November 24, 2024

चतरा पुलिस ने मार गिराया एक माओवादी, 15 लाख के इनामी मनोहर गंझू के साथ हुई मुठभेड़

चतरा पुलिस ने मार गिराया एक माओवादी, 15 लाख के इनामी मनोहर गंझू के साथ हुई मुठभेड़

 

सुजेक सिन्हा 

 

 

चतरा / नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और जिला बल के जवानों की भाकपा माओवादी नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ हो गई। वहीं मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारे जाने की सूचना मिल रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 10:30 बजे चतरा-पलामू बॉर्डर पर कुंदा थाना क्षेत्र के कारिमांडर-बुटकुइया गांव से सटे जंगल में अचानक कोबरा और जिला बल के साथ सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली है। इस दौरान सुरक्षाबलों को अपने पर भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भाग खड़े हुए। वहीं जंगल की घेराबंदी कर चलाया जा रहा सर्च अभियान, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिलने की सूचना। चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी पुलिस और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम। 15 लाख के इनामी नक्सली मनोहर गंझु दस्ते के साथ अचानक मुठभेड़ होने की सूचना। 2 दिन पूर्व में इसी दस्ते के साथ चतरा पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों का मदगडा़ जंगल में मुठभेड़ हुआ था। आज मुठभेड़ के दौरान मारे गए एक नक्सली का पहचान राजेश बताया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, आधिकारिक पुष्टि नहीं। मुठभेड़ की सूचना पर दल बल के साथ मौके पर रवाना हुए सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!