Tuesday, December 3, 2024

पश्चिमी सिंहभूम समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

पश्चिमी सिंहभूम समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन 

 

आवास आवंटन नही हुआ तो समाहरणालय संघ करेगा धरना प्रदर्शन – अतुल कुमार

 

प्रतीक्षारत कर्मियों को नही मिला आवास तो टूटेगा उनका मनोबल – मयंक कुमार

 

संवाददाता चाईबासा

 

झारखंड राज्य अनुसचिविय कर्मचारी संघ इकाई पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा ने समाहरणलय संवर्ग संघ ने जिला उपाध्यक्ष अतुल कुमार एंव जिला सचिव सुशील खलखो के नेतृत्व में सरकारी आवास के लिए वर्षों से प्रतीक्षारत कर्मियों को आवेदन के आधार पर सरकारी आवास जल्द से जल्द आवंटन करने के लिए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिलकर ज्ञापन पत्र सौंपा है। इस दौरान समाहरणालय कर्मियों ने कहा की कई वर्षों से प्रतीक्षा सूची में रहने के बाद जब भवन निर्माण द्वारा आवास मरम्मती कार्य पूर्ण होने को है तो ऐसी सूचना मिल रही की उक्त समाहरणालय कर्मियों के आवास को जिला व्यवहार न्यायालय चाईबासा के कर्मियों को आवंटित किया जा रहा है जो कहीं से भी उचित या न्याय संगत नहीं है। वहीं समाहरणालय संवर्ग के जिला संयुक्त सचिव मयंक कुमार ने उक्त मामले में ध्यानाकर्षित करते हुए कहा की पूर्व के उपायुक्त द्वारा सरकारी आवास आवंटन हेतु प्रतीक्षा सूची बनाई गई थी परंतु पूर्व से प्रतीक्षारत कर्मियों को छोड़कर अन्य संवर्ग के कर्मियों को आवास आवंटित किया जता है तो समाहरणलय कर्मियों का मनोबल टूट जायेगा। किसी भी परिस्थिति में प्रतीक्षारत कर्मियों को आवास नही आवंटित किया जाता है तो ये न्याय संगत नहीं होगा और इसका संघ पुरजोर विरोध करेगा। इस दौरान उपायुक्त ने कहा की आवास आवंटन का मामला संज्ञान में आया है इसके लिए जिला स्थापना शाखा को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है जल्द ही विधि सम्मत करवाई की जायेगी। इस मौके पर कोल्हान प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोज कुंटिया, स्थापना शाखा कार्यालय अधीक्षक रूप सिंह बानरा, ऋषि बोईपाई, अरुण महाराणा, पवन तांती, अमृत महतो, प्रियंका गुप्ता, संतोष रजक, अनिल कुमार, अशोक कुमार, राहुल पान, अभय किशोर सहित कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!