हजारीबाग स्टेडियम, ( कर्जन ग्राउंड) हजारीबाग में प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन 15 एवं 16 फ़रवरी से
खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2022-23 के तहत् हजारीबाग में प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन 15 एवं 16 फ़रवरी तक होंगे आयोजित
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2022-23 के तहत् खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखण्ड, राँची एवं झारखण्ड खेल प्राधिकरण, राँची अन्तर्गत हजारीबाग जिले में संचालित आवासीय बालिका एथलेटिक्स एवं फुटबॉल क्रीडा प्रशिक्षण केन्द्र, हजारीबाग स्टेडियम, ( कर्जन स्टेडियम) हजारीबाग में प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन 15 एवं 16 फ़रवरी आयोजित किया गया है। ज़िला खेल पदाधिकारी के माध्यम से बताया गया कि चयन प्रक्रिया पूर्वाहन 9:00 बजे हजारीबाग स्टेडियम, (कर्जन स्टेडियम) हजारीबाग में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। चयन हेतु विस्तृत जानकारी एथलेटिक्स प्रशिक्षिका, अनुकम्पा रूण्डा के मोबाईल नं0- 8825151970, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, प्रभात रंजन तिवारी के मोबाईल नं0- 8340720801, फुटबॉल प्रशिक्षिका, सोनी कुमारी के मोबाईल नं0 8210499625 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रतिभावान खिलाड़ी जिनकी उम्र 10 से 12 वर्ष तक हो साथ ही इच्छुक खिलाड़ी का आधार कार्ड / नगर निगम अथवा पंचायत निर्गत जन्म प्रमाण पत्र तथा दो अद्यतन पासपोर्ट साईज फोटो लाना होगा।
प्रशिक्षण केन्द्र में चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण उत्कृष्ट प्रशिक्षकों द्वारा, 10+2 कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क भोजन, आवासन की व्यवस्था होगी। साथ में प्रशिक्षण हेतु निःशुल्क खेलकिट की व्यवस्था खेल विभाग द्वारा किया जाएगा।