बच्चा बेचने वाली महिला लगी पुलिस के हाथ, बच्चा बरामद
चौपारण थाना अन्तर्गत ग्राम करमा के आशा देवी पति शिव दयाल तुरी के एक वर्षीय पुत्र कल्लु कुमार तुरी को उसी गाँव के मंजु देवी पति मोहन तुरी द्वारा अपहरण कर बेचने का मामला प्रकाश में आया ।
इस संबंध में वादिनी आशा देवी के आवेदन पर चौपारण थाना कांड सं0- 39/23 (07/02/23 धारा- 363/370 भा 0 द 0 वि 0 अंकित किया गया । कांड के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग द्वारा बच्चा का सकुशल बरामदगी एवं इसमें संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरीत कार्रवाई करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए इस घटना के संदेही मंजु देवी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा कडाई से पूछ – ताछ करने के क्रम में उनके द्वारा स्वीकार किया गया कि उक्त बच्चा को मैं ही उठाकर गोरहर थाना अन्तर्गत सिमराटाँड गाँव में एक महिला को दे दिये हैं। मंजु देवी के निशानदेही पर उक्त अपहृत बच्चा को गोरहर थाना क्षेत्र के सिमराटाँड से सकुशल बरामद किया गया। इस तरह चौपारण थाना के पुलिस द्वारा इस गंभीर मामले को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर उक्त कांड का उद्भेदन करते हुए अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर उनके परिजन को सौंप दिया तथा इस कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । इस कांड में अन्य के संलिप्तता के बिन्दु पर जाँच की जा रही है। अपहृत एक वर्षीय बच्चा कल्लु कुमार तुरी पिता शिव दयाल तुरी सा0- करमा , थाना- चौपारण , जिला हजारीबाग । गिरफ्तारी मंजु देवी उम्र 40 वर्ष पति मोहन तुरी सा 0 करमा , थाना- चौपारण , जिला- हजारीबाग
छापामारी दल में ये थे शामिल
छापामारी दल में थाना प्रभारी शम्भु नन्द ईश्वर, पु 0 अ 0 नि 0 शेख इशरार अहमद चौपारण थाना, पु 0 अ 0 नि 0 आकाश कुमार चौपारण थाना, चौपारण थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।