कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन यानि CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। छात्र एडमिट कार्ड को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड किया जा सकते हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देशभर में 15 फरवरी 2023 को होगी। कक्षा 10 की परीक्षा 21 मार्च को खत्म होगी जबकि 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को खत्म होगी। कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक है। प्राइवेट कैंडिडेट के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, इसे भी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐसे करें डाऊनलोड
वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपको स्कूल लॉगिन पेज पर जाना होगा। इसके लिए आपको यूजर आईडी, सिक्योरिटी और जरूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप एमडिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और इसे प्रिंट कर सकते हैं। बोर्ड के अनुसार एमडिट कार्ड पर आपका रोल नंबर, जन्मतिथि कक्षा 10वीं के एडमिट कार्ड पर, परीक्षा केंद्र, उम्मीदवार का नाम, मां का नाम, पिता, अभिभावक का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम दर्ज होगा। इसके साथ ही एडमिट कार्ड आईडी और परीक्षा की तारीख एडमिट कार्ड पर दर्ज होगी।