सरकारी योजनाओ के तहत ऋण उपलब्ध कराने में कोताही नहीं बरते बैंक: उपायुक्त
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक 09 फरवरी को जिला समाहरणालय सभागार मे उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, आरबीआई रांची से अमित विश्वकर्मा, जिले के समस्त बैंक समन्वयक, जिला कृषि/मत्स्य/पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, डीडीडीएम नाबार्ड, जीएम डीआईसी, निदेशक RSETI, एमएसएमई (स्फूर्ति) कलस्टर के समन्वयक, एफएलसी एवं सीएफएल ने हिस्सा लिया।
अग्रणी जिला प्रबन्धक सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के तृतीय तिमाही के दौरान बैंको द्वारा एसीपी के तहत 96.54%, एमएसएमई के तहत 105.14%, कृषि क्षेत्र मे 61.52%, कुल प्राथमिकता क्षेत्र मे 72.26% की प्राप्ति वार्षिक एसीपी लक्ष्य के तहत प्राप्त किया। जिला सीडी रेशियो के तहत न्यूनतम 40% मानक लक्ष्य के विरुद्ध 42.30% की प्राप्ति हुई है, जिसके लिए सभी बैंको की सराहना की गई एवं इसमे आगामी तिमाही मे उतरोत्तर वृद्धि की बात कही गई। उपायुक्त ने विभिन्न सरकारी योजनाओ के तहत ऋण मुहैया कराने हेतु सभी बैंको को निर्देश दिया। अध्यक्ष जिला परिषद, श्री मेहता ने सभी बैंको को दिये एसीपी लक्ष्य हासिल करने एवं ग्राहको को बैंको द्वारा पूर्ण सहयोग हेतु आग्रह किया। आरबीआई के श्री विश्वकर्मा ने भी विभिन्न योजनाओ के तहत ऋण मुहैया कराने एवं एसीपी के लक्ष्य को प्रत्येक त्रैमासिक मे सभी बैंक निश्चित रूप से प्राप्त करने हेतु सलाह एवं निर्देश दिया। हजारीबाग ज़िला पीएमईजीपी, एसएचजी, मुद्रा एवं विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंको कि सराहना की गई, साथ ही इस ओर ख़राब प्रदर्शन करने वाले बैंको को चिन्हित कर फटकार लगाया गया।
जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने बैंको को केसीसी के तहत खेती, पशुपालन एवं मत्स्य क्षेत्र मे ऋण मुहैया करने हेतु ज़ोर देने को कहा साथ ही केसीसी हेतु प्राइवेट बैंको को भी आगे आने की सलाह दी गई। सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत प्राइवेट बैंको की सहभागिता नगण्य के बराबर है,अत: इस ओर बहुत कार्य करने की अवश्यकता है ताकि बैंकवार लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। उपायुक्त ने सूखे के कारण कृषको, मजदूरो का पलायन न हो उसके लिए छोटे छोटे स्व-रोजगार हेतु मुद्रा एवं सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओ का लाभ कृषको/ मजदूरो को प्रदान करने हेतु बैंको को निर्देश दिया। महाप्रबंधक डीआईसी ने सभी बैंको को पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई के तहत लक्ष्य प्राप्ति हेतु आग्रह किया। साथ ही समिति को अवगत कराया कि हजारीबाग जिला पीएमएफएमई में दुसरे स्थान एवं पीएमईजीपी में 185 प्रकरण की स्वीकृति के साथ पूरे राज्य मे प्रथम स्थान पर चल रहा है।
अग्रणी जिला प्रबन्धक ने आश्वशन दिया कि बैंको द्वारा जिले के विकास हेतु सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओ का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
आरबीओ के द्वारा बताया गया कि पूरे भारत वर्ष मे 13 से 17 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता का आयोजन किया जा रहा है साथ ही हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड एवं बरकट्ठा प्रखंड मे सीएलएफ सेंटर खोला गया है।