सड़क हादसे में लाखे निवासी 30 वर्षीय वकार अकरम की मौत, पिछले 04 फरवरी को हुआ था शादी, सदर विधायक के प्रयास से रात्रि में ही हुआ पोस्टमार्टम
हजारीबाग शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाखे में एक परिवार में शादी का जश्न खत्म नहीं हुआ था और शादी के महज़ 6 दिन बाद ही दूल्हे की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मौत हो गई। लाखे निवासी मोहम्मद शोएब की 30 वर्षीय पुत्र वकार अकरम का अपने ससुराल चरही स्थित जरबा जाने के क्रम में चरही घाटी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शुक्रवार की शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उनकी आकस्मिक मौत हो गई।
वकार अकरम दर्जी का काम करते थे और बीते 04 फरवरी को ही उनकी शादी हुई थी। वकार अकरम अपने स्वजनों, मित्रों और परिचितों के साथ जुम्मे का नमाज़ अदा किए थे।
इनके मौत के बाद परिजन और लाखे निवासियों में मातम सा छा गया और लोग बेहद ही गमगीन हो गए। मृतक के परिजनों और मोहल्ले वासियों के सूचना के बाद हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह के सहयोग से रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम जिला प्रशासन के द्वारा विशेष आदेश के पश्चात संभव हो सका।
शव को मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सहयोग से उनके घर भेजा गया।शव को रात में ही सुपुर्द- ए- खाक किया जाएगा ।