गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतिभागियों ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का दिया संदेश
स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े वीर सेनानियों की कृतियों को दर्शाया
हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका थीम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ रखा गया था। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत बी.एड. एवं डी.एल.एड. के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा एक से बढ़कर एक पोस्टर का निर्माण किया। इसमें महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए प्रशिक्षुओं ने आजादी के महासंग्राम में महापुरुषों की कृतियों को दर्शाते हुए जीवंत पोस्टर बनाया। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े कई पहलुओं को भी दर्शाया। साथ ही पोस्टर के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत का भी संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनू कुमार, द्वितीय स्थान ब्यूटी दत्ता एवम् अंशिता कुमारी और तृतीय स्थान आकाश कुमार तथा प्रशांत सागर हेंब्रम ने प्राप्त किया। मौके पर प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव, उप प्राचार्य डॉ प्रमोद प्रसाद, प्रभारी विभागाध्यक्ष महेश प्रसाद, व्याख्याता पुष्पा कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी, रचना कुमारी, दीपमाला, परमेश्वर कुमार यादव, अब्राहम धान, छोटीलाल प्रसाद, एसएस मैती, गुलशन कुमार, जगेश्वर रजक, अनिल कुमार, दशरथ कुमार, कनकलता, संदीप कुमार सिन्हा, रूपेश कुमार दास, अशोक कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार सिंह, अन्नपूर्णा कुमारी सिंह, अंजन कुमार, नंदकिशोर कुमार, अखौरी विकास प्रसाद, संजय कुमार वर्मा, ज्योति हेमा एक्का, राजकुमार साव आदि उपस्थित थे।