Saturday, September 21, 2024

एक विवाह ऐसा भी, जो बना मिशाल..

एक विवाह ऐसा भी, जो बना मिशाल..

शादी के कुछ समय बाद ही विधवा हुई थी जोबा मंडल, समाज व ससुराल वालों ने धूमधाम से करवाया छोटे भाई से पुनर्विवाह, सूंड़ी समाज ने भी किया समर्थन…

 

झारखण्ड सूंड़ी समाज कल्याण समिति धनबाद जिला के बैनर तले पूर्व से चले आ रहे विधवा विवाह प्रोत्साहन के तहत आज पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत सिंगरायडीह गांव की जोबा मंडल का शादी गोविंदपुर थाना अंतर्गत कंचनपुर गांव निवासी अभय मंडल के साथ हुआ था.

आज से 6 वर्ष पहले करेंट लगने के कारण जोबा के पति (बड़ा भाई) अभय मंडल का निधन हो गया था…जोबा की एक बेटी है…

आज कंचनपुर पंचायत के अंतर्गत मांडरो गांव स्थित शिव मंदिर में (विधवा) जोबा मंडल के मायके पक्ष एवं उनके ससुराल पक्ष के रजामंदी से जोबा मंडल को पुण: उनके देवर जगन्नाथ मंडल के साथ धूमधाम से शादी करवाया गया…

पुरानी मान्यता को दरकिनार कर एक नया संदेश देते हुए विधवा विवाह सूंड़ी समाज के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मंडल के नेतृत्व में संपन्न हुई…

आपको बता दें कि जैसा की आप सभी को पता ही है कि हमारा देश अब बहुत आगे बढ़ता जा रहा है। और जो पुरानी कुरीतियां है उन्हें खत्म करने की कोशिश भी कर रहा है।

लेकिन अभी भी देश में दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियां कहीं ना कहीं सांस ले रही है और इन्ही कुरीतियों में विधवा होना भी एक अभिशाप माना जाता है।

मगर समाज के कुछ लोग इन कुरीतियों को खत्म करने की लगातार कोशिश में लगे हुए है… जिसका ताज़ा उदाहरण आपके सामने है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!