Saturday, September 21, 2024

बरही: हिचकी आई और मौत हो गई नवविवाहिता की

बरही: हिचकी आई और मौत हो गई नवविवाहिता की
घर की खुशियां मातम में तब्दील
राजदेव गुप्ता
द जोहार टाइम्स

बरही (हजारीबाग) : चतरा जिला अंतर्गत मयूरहंड सोकी ग्राम निवासी धनेश्वर कुमार दास के घर की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। धनेश्वर कुमार दास की शादी करीब डेढ़ साल पूर्व तिलैया के गोमो गांव में फुलमतिया कुमारी के साथ हुई थी। दोनों को एक माह पूर्व पुत्र रत्न प्राप्त हुआ। घर मे खुशियों का माहौल था। बच्चा होने के बाद उसके ससुराल में भी खुशी का माहौल था। बच्चा होने पर दिन साधने की रस्म करने को नवविवाहिता को गुमो स्थित मायके जाना था। इसके लिए नवविवाहिता का बड़ा भाई कारू दास उसे लेने मंगलवार को सोकी गांव पहुंचा। ससुराल वाले खुशी-खुशी नवविवाहिता को बच्चे के साथ बुधवार को भाई के साथ विदा किया। किंतु जब नवविवाहिता महिला जब अपने बड़े भाई के साथ एक टैम्पू वाहन से गुमो अपना मायके जाने को निकली की रास्ते मे गौरियाकरमा से कुछ दूर आगे अचानक उसे तेज हिचकियां आने लगी और पेट में दर्द होने लगा। साथ में लेकर चल रहा उसका भाई कारू दास देवचंदा मोड़ के पास टैम्पू को रूकवाया और बहन के कहने पर उसे सुसुम पानी पीने को दिया। किंतु तबियत और बिगड़ती गई। उसके बाद उसे लोगों की मदद से बरही अनुमंडलीय अस्पताल आनन-फानन में लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही विवाहिता के मायके और ससुराल वाले परिजन बरही अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल था। घटना की जानकारी मिलने पर बरही थाना के पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची, पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि किसी पर भी कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है, इसलिए यूडी का मामला दर्ज किया जाएगा। रोते – बिलखते परिजनों ने बताया कि विवाहिता के पति धनेश्वर कुमार दास पहले से ही बीमार चल रहे हैं जो हजारीबाग में इलाजरत है। बरहाल घर की खुशियां अचानक मातम में तब्दील हो गई है। जिसे देख हर किसी की आंखे नम हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!