लोक नायक जयप्रकाश आंख अस्प्ताल में वर्ल्ड ऑप्टिमेट्री दिवस पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
नव भारत जागृति केंद्र संचालित लोक नायक जयप्रकाश आंख अस्प्ताल में वर्ल्ड ऑप्टिमेट्री दिवस पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमे अस्प्ताल कर्मी, आसपास की सहिया दीदी एवम पैरामेडिकल संस्थान के बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से डॉ आलोक, डॉ विशाखा गुप्ता, डॉ फेज़ाह एवम अस्प्ताल प्रबंधक संतोष कुमार पूरी ने किया।
अपने संबोधन में डॉ आलोक ने कहा कि ग्लूकोमा को साइलेंट थीफ भी कहते है, इससे आंखों के अंदर की नसें सुख जाती है जिससे रक्त स्राव रुक जाता है और मरीज़ को दिखाई देना बंद हो जाता है।
डॉ विशाखा ने कहा कि डायबिटिक रेटिनोपैथी लंबे समय तक मधुमेह बीमारी से ग्रसित हुए लोगो को हो सकता है। इसमे रेटिना में रक्तश्राव होने लगता है जिससे धुंधला दिखने लगता है नियमित आँखों की जांच करने से इससे बचा जा सकता है।
डॉ फेज़ाह ने पैरामेडिकल संस्थान के छात्रों को कहा कि आप समाज की रीढ़ हो। आप समाज को सही दिशा दिखा सकते है। अपने आसपास के लोगो को जागरूक कर उन्हें आंखों में होने वाली वीमारियों से बचाव के उपाय बता सकते है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ आलोक कुमार, डॉ विशाखा गुप्ता, डॉ फेज़ाह, संतोष कुमार पूरी, करुणा निधि, सुबेन्द्र पांडेय, सुधीर कुमार, अमित राणा, अम्बर निधि श्रॉफ पैरामेडिकल संस्थान के छात्र एवम होसपुटल के अन्य कर्मी उपस्थित थे।