झांकी ऐसी की हाथ जोड़ खड़े हो गए लोग
देवांगना की चलंत झांकी की चहुं ओर चर्चा
जीता लोगों का दिल, कलाकार पप्पू पासवान ने जताया लोगो का आभार
हजारीबाग: शुक्रवार दशमी की रात को हज़ारीबाग़ की इंटरनेशनल रामनवमी जुलुस में एक बढ़कर से एक झाकियों का नज़ारा लोगो ने लिया लेकिन जिस एक चलंत झांकी को देख लोग विस्मित हो गए वो झांकी देवांगना महासमिति कोर्रा की रही। इस झांकी ने पूरे शहर के लोगों पर जादू कर दिया। कई जगहो पर लोग हाथ जोड़ खड़े हो गए । ज़िले भर में झांकी की प्रशंसा हो रही है। सोशल मीडिया में यह झांकी छाई हुई है। इसकी तस्वीरें और वीडियो खूब शेयर हो रहे हैं। झांकी के जरिए सीता हरण को दिखाया गया था । यह झांकी कोर्रा देवांगना के पप्पू पासवान उर्फ़ रामचंद्र राम व उनके सहयोगियों द्वारा बनाई थी। पप्पू पासवान ने शहर वासियो से मिली प्रशंसा और प्यार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस झांकी के निर्माण के लिए पिछले दो माह से तैयारी की जा रही थी। कई प्रस्तावों पर विचार करने के बार इस झांकी का निर्णय लिया गया था। मुख्य किरदार कलाकारो का रहा रहा जिन्होंने अपने अभिनय से झांकी में जान डाल दी। पप्पू पासवान ने देवांगना महासमिति के अध्यक्ष मुक्कु पासवान, सचिव सागर पासवान सहित अन्य लोगो के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
———