Saturday, November 23, 2024

60_40 हकमार नियोजन नीति के विरुद्ध 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का महाघेराव करेगी झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन

60_40 हकमार नियोजन नीति के विरुद्ध 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का महाघेराव करेगी झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन

 

रांची: झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन का नियोजन नीति आंदोलन घोषणा को लेकर ऑक्सीजन पार्क में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । मौके पर क्रांतिकारी देवेन्द्र नाथ महतो, योगेश कुमार भारती, मनोज यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधन करते हुए कहा कि 60_40 हकमार नियोजन नीति के विरुद्ध झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन पिछले तीन महीना के अंतराल लगातार कई आन्दोलन को एतिहासिक रूप से सफल बना चुकी है ,लेकिन अभी तक सरकार द्वारा हमारी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेने के कारण झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन सर्वसम्मति से आगामी 3 अप्रैल को सरायकेला खरसवां में आक्रोश मार्च तथा 8 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को मुख्यमंत्री आवास महाघेराव करने का निर्णय लिया गया, सम्पूर्ण झारखंड के छात्र आगामी 8 मार्च को मोरहाबादी बापू वाटिका के समक्ष सुबह 10 बजे एकत्रित होकर मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक अधिकार यात्रा करते हुए जायेंगे और महा घेराव करेंगे l

स्टूडेंट यूनियन का सरकार से मांग है कि 60_40 हकमार नियोजन नीति को वापस करते हुए खातियान आधारित नियोजन नीति लागू किया जाय, ओबीसी वर्गों का न्याय करते हुए जनसंख्या अनुपात आरक्षण रोस्टर जारी किया जाय, प्रतियोगिता परीक्षा फॉर्म भरते समय स्थानीय प्रमाण पत्र क्रमांक संख्या भरना अनिवार्य किया जाय, राज्य के सभी राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय परीक्षाओं में क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा का परीक्षा अनिवार्यता किया जाय, सभी प्रतियोगिता परीक्षा में झारखंड सामन्य ज्ञान का एक स्पेशल पेपर रखा जाय जिसमें झारखंड की रीति रिवाज, भाषा संस्कृति परम्परा पर आधारित हो, झारखंडी छात्रों के लिए उम्र सीमा में 5 वर्ष का विशेष छुट हो, उत्तराखंड के तर्ज़ पर पेपर लीक कानून बनाया जाय l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!