Sunday, November 24, 2024

पंचायतीराज के 30 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य भर में चार दिवसीय कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

पंचायतीराज के 30 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य भर में चार दिवसीय कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

राज्य और देश को विकसित बनाने के लिए गाँव की स्वशासन व्यवस्था को मज़बूत बनाना ज़रूरी- निशा उराँव, निदेशक पंचायती राज

रांची: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर दिनांक 21 अप्रैल 2023 से 24 अप्रैल 2023 तक ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत विषयवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया I

इसी क्रम में 21 अप्रैल 2023 को “हमारा पंचायत स्वच्छ-स्वस्थ, महिला एवं बाल मैत्री ग्राम पंचायत”, 22 अप्रैल 2023 को “सुशासन ग्राम पंचायत- ग्राम पंचायत की योजना एवं हिसाब हर घर के पास”, 23 अप्रैल 2023 को “हरा, स्वच्छ, जल प्रचुर एवं जल संपन्न ग्राम पंचायत” एवं 24 अप्रैल 2023 को “आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा एवं सुशासन ग्राम पंचायत-सब हाथ जुड़ते जाएं पंचायत को आगे बढ़ाते जाएं” संबंधित कार्यक्रम किए गए I

 

कार्यक्रम की शुरुआत गाँव-गाँव स्वच्छता अभियान, प्रभातफेरी, स्वच्छता शपथ, खेल-कूद एवं सेफ्टी ऑडिट कार्यक्रम से किया गया I दूसरे दिन प्रत्येक गाँव में पंचायत द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को ग्राम पंचायत में बताया गया I तीसरे दिन पानी की गंभीर समस्या की स्थिति को गाँव-गाँव चिह्नित किया गया एवं पौधरोपण, तालाब गहरीकरण इत्यादि की योजना बनायी गयीं I कार्यक्रम के अंतिम दिन पंचायत स्तर के कर्मियों के साथ बैठक की गयी एवं सामूहिक रूप से पंचायत को आगे बढ़ाने हेतु कार्ययोजना का निर्माण किया गया, पंचायत एवं कर्मियों के बीच मासिक बैठक का निर्णय लिया गया एवं “पुरस्कार वितरण” का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं, बच्चों, मनरेगा कर्मियों, अध्यापकों एवं अन्य कर्मियों को प्रशंसनीय कार्य करने हेतु सम्म्मानित किया गया I

पंचायतों में यह कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों, कर्मियों एवं जन भागीदारी के माध्यम से आयोजित किए गए I

 

झारखण्ड में पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लक्ष्य हेतु झारखण्ड विधानसभा के माननीय सदस्यगण, निदेशक पंचायती राज एवं CSO- फोरम के प्रतिनिधि केरल में पंचायतीराज व्यवस्था के अध्ययन हेतु दिनांक 19 से 23 अप्रैल तक केरल की यात्रा पर रहे I इस दौरान सदस्यों ने केरल में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने के सम्बन्ध में स्थानीय स्वशासन विभाग एवं KILA (केरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन) के पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की I

शैक्षणिक भ्रमण दल द्वारा प्रत्यक्ष जानकारी के लिए केरल के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया I भ्रमण का मुख्य उद्देश्य केरल के अनुभव को झारखण्ड की पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए किया जाएगा I भ्रमण दल में माननीय विधायक श्री सरयू राय, विनोद सिंह, समीर मोहन्ती, अमित मंडल, शिल्पी नेहा तिर्की, मथुरा महतो, लम्बोदर महतो एवं पंचायती राज विभाग की निदेशक श्रीमती निशा उराँव सम्मिलित थे I

“आज पंचायत दिवस के दिन पंचायती राज व्यवस्था के 30 वर्ष पूर्ण हो गये हैं। स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त बनाने से सरकारी योजनाएँ सुदूर क्षेत्रों तक पहुँचेंगी और ग्रामीण क्षेत्रों का पूर्ण विकास होगा । राज्य और देश को विकसित बनाने के लिए गाँव की स्वशासन व्यवस्था को मज़बूत बनाना ज़रूरी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!