Thursday, November 21, 2024

हज़ारीबाग़ जिले के 240 विद्यालयों पर किया गया औचक निरीक्षण, 74 शिक्षक अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाए गए।

हज़ारीबाग़ जिले के 240 विद्यालयों पर किया गया औचक निरीक्षण, 74 शिक्षक अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाए गए।

प्रातः सात बजे से प्रारंभ हुआ जांच अभियान, उपायुक्त ने भी 3 विद्यालयों का किया निरीक्षण

शिक्षकों की उपस्थिति की जांच को लेकर हुई कारवाई

42 सदस्यों की टीम ने कुल 240 विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण,74 शिक्षक पाए गए अनुपस्थित

 

हज़ारीबाग़
उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर आज सोमवार 8 मई को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के समय सारणी के अनुसार शिक्षकों की उपस्थिति की जांच को लेकर जिला स्तर पर गठित टीम के द्वारा प्रातः 7 बजे से औचक निरीक्षण किया गया।
उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम में सभी प्रखंडों के बीडीओ,सीओ तथा जिलास्तरीय अधिकारियों समेत कुल 42 सदस्यों को व्यापक स्तर पर एक साथ औचक निरीक्षण के आदेश दिए थे।

कई श्रोतों से प्राप्त शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत पर उपायुक्त ने समेकित रूप से इस कार्य को अंजाम दिया।
इसी क्रम में आज उपायुक्त ने भी तीन विद्यालय आनंदा प्लस टू हाई स्कूल, मध्य विधालय,नूरा एवं राजकीयकृत श्री कृष्ण आरक्षी बाल उच्च विधालय,हजारीबाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में स्वीकृत पद, कार्यरत पद, निरीक्षण के समय उपस्थित शिक्षकों की संख्या, अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित शिक्षकों का नाम एवं पदनाम एवं अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित शिक्षकों की अवधि की गहन जांच की।
आज संपन्न हुए औचक निरीक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के कुल 240 विद्यालयों की जांच की गई जिसमें 74 शिक्षक अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाए गए।
उपायुक्त ने कहा की राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है लेकिन कई शिक्षक अपने दायित्वों के निर्वहन में रुचि नहीं रखते हुए विद्यालयों में नहीं आते है वैसे गैरजिम्मेवार शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए उपायुक्त निरंतर प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!