Saturday, September 21, 2024

PLFI चीफ दिनेश गोप घर पहुंची पुलिस, माता, पिता से मिले,बोले बेटा को सरेंडर कराओ,

PLFI चीफ दिनेश गोप घर पहुंची पुलिस, माता, पिता से मिले,बोले बेटा को सरेंडर कराओ,

झोपड़ीनुमा घर में रहते है माता,पिता, बेटा पर है 30 लाख का इनाम

 

कुख्यात उग्रवादी PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के माता-पिता से मिलने खूंटी पुलिस रांची स्तिथ उनके घर पहुंची। पुलिस कप्तान अमन कुमार के निर्देश पर तोरपा सर्किल इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया थानेदार सत्यजीत कुमार एवं जारियागढ़ थानेदार पंकज कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी उनके घर में माता पिता से बात की। दिनेश गोप के माता-पिता रांची में एक झोपड़ीनूमा घर में रहते हैं। इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह ने बताया कि पुलिस दिनेश गोप के पिता कामेश्वर गोप, मां और बहनोई परमेश्वर यादव से मुलाकात की। माता,पिता से पुलिस अपील करते हुए कहा कि दिनेश गोप को सरेंडर करने के लिए प्रेरित करें। पुलिस ने उनके पिता से कहा कि कई नक्सली सरेंडर कर चूंके हैं। सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ उठा कर सुख शांति से जीवनयापन कर रहे है। कुछ सालों की सजा खटने के बाद अपने परिवार के साथ सुकून की जिंदगी जी रहे हैं। दिनेश से बोलिये कि वह भी सरेंडर कर दे। कुछ सालों की सजा भुगते और फिर परिवार के साथ सुकून की जिंदगी बिताए।
पुलिसकर्मियों को सुप्रीमो दिनेश गोप की मां ने इंस्पेक्टर को बताया कि कई सालों से उनकी दिनेश गोप से बातचीत नहीं हुई है और न ही वह घर आया है। उनका छोटा बेटा यानी दिनेश का छोटा भाई सुरेश गोप भी साल 2003 में मुठभेड़ में मारा गया था। उन्होंने कहा कि वे नही चाहती है कि उनके दूसरे बेटा के साथ भी कोई अनहोनी हो। हालांकि घरवालों ने कहा कि अगर दिनेश से किसी तरह भी संपर्क होगा तो उसे सरेंडर करने को कहेंगे। जानकारी हो कि PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप पर कुल 30 लाख रुपये का इनाम है। जिसमे झारखंड पुलिस की ओर से 25 लाख और NIA की ओर से 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। झारखंड पुलिस दिनेश गोप पर सरेंडर का भारी दबाव बना रही है। इसी तरह के दवाब और बढ़िया सुझाव से प्रभावित हो कई खूंखार उग्रवादी सरेंडर कर चूंके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!