Saturday, November 23, 2024

शराब कारोबार का नायाब तरीका:- डाक पार्सल वाहन से 955 बोतल अवैध शराब जप्त किया, चालक उपचालक हुए फरार

शराब कारोबार का नायाब तरीका:- डाक पार्सल वाहन से 955 बोतल अवैध शराब जप्त किया, चालक उपचालक हुए फरार

चतरा पुलिस कप्तान को मिले गुप्ता सूचना पर करवाई में अंतराजीय शराब का वाहन जप्त किया गया। आज पीकअप वैन डाक पार्सल में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर चतरा तरफ से जोरी होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है।

पुलिस कप्तान राकेश रंजन के आदेश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, सदर थाना चतरा मनोहर करमाली के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया तथा त्वरित कार्रवाई करने हेतू प्रातःकाल गस्ती में प्रस्थानित पदाधिकारी पु०अ०नि० प्रकाश सेठ को सशस्त्र बल के साथ संघरी घाटी में चेकिंग लगाया गया

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनास कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताए की
उक्त डाक पार्सल पीकअप वैन को आते देख रूकने का ईशारा किया गया तो उसका चालक काफी तेजी से गाड़ी भगाने लगा उसका पीछा किया गया तथा भगाने के कम में उक्त वाहन के चालक अपनी वाहन को तेजी से चलाकर भुईयाडीह से पहले पुल के समीप पलटी कर दिया तथा उसका चालक जंगल झाड़ का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया।

तत्पश्चात् घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त पीकअप वैन वाहन को जप्त किया गया जिसपर अवैध अंग्रेजी शराब लोड था तथा दुर्घटना हो जाने से काफी अंग्रेजी शराब फुट कर गाड़ी में ही बिखरा पड़ा हुआ था। तत्पश्चात् उक्त पीकअप वैन वाहन को अंग्रेजी शराब लोड स्थिति में विधिवत् जप्त किया गया है। इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

जप्त किये गये समान :-

1. मैकडावेल – 750ML, 375ML एवं 180ML का

कुल- 955 बोतल । 2. डाक पाल, बोलेरो पिक अप वैन, to BR0946143 छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी

1. श्री मनोहर करमाली, पु०नि० सह थाना प्रभारी, सदर थाना, चतरा ।
2. पु०अ०नि० प्रकाश सेठ, सदर थाना, चतरा ।
3. थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!