केरेडारी पुलिस ने पीएलएफआई के दो सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार
बीजीआर माइनिंग कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर से मांगी थी दो करोड़ की लेवी
केरेडारी:
उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर लेवी की राशि वसूलने वाले संगठन के दो सदस्य को पुलिस ने पकड़ा और जेल भेज दिया। इस बारे में जानकारी दी गई कि पकड़े गए दोनों युवक कुलदीप गंझू पिता जगदीश गंझू एवं सुरेंद्र गंझू पिता तुलेश्वर गंझू साकिन लोहरा थाना केरेडारी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिनके द्वारा जोरदाग निवासी दुखन पासवान उर्फ शिवा के कहने पर बीजीआर माइनिंग कंपनी के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सत्यनारायण को पैसा जमा करने की धमकी दिया गया था। जिसके बाद कंपनी के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सत्यनारायण के द्वारा थाना में मामला दर्ज कराया गया और इसी समय थाना प्रभारी नियोल गॉडविन केरकेट्टा के समक्ष तय हुआ की धमकी देने वाले को पकड़ा जाय। जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने जाल बिछाया और दोनो अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेज दिया।