Sunday, November 24, 2024

आर्थिक जगत:- GDP के आकड़ों से अर्थशास्त्री खुश, जानिए क्या कहा

आर्थिक जगत:- GDP के आकड़ों से अर्थशास्त्री खुश, जानिए क्या कहा

जून 1 2023

GDP : नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (एनओएस) ने भारत की जीडीपी के लेटेस्ट आंकड़ों को जारी कर दिया है। जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश ने जनवरी-मार्च 2023 की अवधि में पिछली तिमाही में 4.4 फीसदी की तुलना में 6.1 फीसदी की जीडीपी बढ़त दर्ज की है।

क्या होती है जीडीपी

किसी भी देश के लिए जीडीपी एक बेहद ही अहम डेटा होता है। यह डेटा देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तस्वीर दिखाते है। जीडीपी रियल जीडीपी और नॉनिमल जीडीपी दो तरह की होती है।

अगर हम रियल जीडीपी की बात करें, तो फिर रियल जीडीपी में गुड्स एंड सर्विस की वैल्यू का कैलकुलेशन बेस ईयर की वैल्यू पर किया जाता है। जीडीपी के आंकड़े एनएसओ को और से जारी किए जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!