Sunday, November 24, 2024

चौपारण पुलिस ने लाखों रुपये की देशी- विदेशी शराब की जब्त, तो गिरफ्तार, भेजे गए जेल….

चौपारण पुलिस ने लाखों रुपये की देशी- विदेशी शराब की जब्त, तो गिरफ्तार, भेजे गए जेल….

शनिवार को 05.30 बजे पुलिस अधीक्षक हजारीबाग एवं मद्य निषेध इकाई बिहार, पटना द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक संख्या PB13BN-0352 पर अवैध रुप से अंग्रेजी शराब लोड कर हरियाणा से बिहार होते हुए झारखण्ड की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार एक टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा जी०टी० रोड पर उक्त गाड़ी का आने का इंतजार कर रहा था।

 

इसी क्रम में महुदी मोड़ के पास उक्त ट्रक आते दिखाई दिया, जिसे पुलिस बल द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का ईशारा किया गया परन्तु पुलिस बल को देखकर उक्त गाडी के चालक तेजी से गाड़ी को भगाने लगा, जिसे सरदारपुर के पास जी0टी0 रोड पर पकड़ा गया। पकड़ाये ट्रक का जाँच किया गया तो उसमें बडी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पाया एवं उक्त ट्रक पर चालक सहित दो व्यक्ति को सत्यापन के पश्चात गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में चौपारण थाना काण्ड संख्या- 208/23 दिनांक 03/06/23 धारा- 272/273/290/379/414 भा0द0वि0 एवं 47 (A) उत्पाद अधिनियम अंकित किया गया। जप्त ट्रक एवं उस पर लदे अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया एवं गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्तों ट्रक चालक रविन्द्र कुमार पिता दलेल सिंह सा० लोवारी थाना ईसराना जिला पानीपत (हरियाणा) । 2. ट्रक मालिक अनुज कुमार पिता राजबीर सा0 मकान सं0 124 पीर बडोली थाना गरौंडा जिला करनाल (हरियाणा) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस कांड में अन्य के संलिप्ता के बिन्दु पर जाँच की जा रही है। इस दौरान IMPERIAL BLUE 750ML का विदेशी शराब 250 पेटी कुल 3000 बोतल, IMPERIAL BLUE 375ML का विदेशी शराब 340 पेटी कुल 8160 बोतल, IMPERIAL BLUE 180ML का विदेशी शराब 100 पेटी कुल 4800 बोतल । (बडे एवं छोटे बोतल मिलाकर कुल 15960 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब), दो (02) विवो कम्पनी का मोबाइल जब्त किया गया तथा।

 

ये थे छापामारी दल में शामिल

 

पु0अ0नि0 शम्भु नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण, पु0अ0नि0 आकाश कुमार चौपारण थाना, चौपारण थाना के सशस्त्र बल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!