Monday, November 25, 2024

60 – 40 नाय चलतो नियोजन नीति के विरुद्ध 10 – 11 जून को झारखण्ड बंद, 9 जून को सम्पूर्ण झारखंड में मशाल जुलूस – देवेन्द्र नाथ महतो

60 – 40 नाय चलतो नियोजन नीति के विरुद्ध 10 – 11 जून को झारखण्ड बंद, 9 जून को सम्पूर्ण झारखंड में मशाल जुलूस – देवेन्द्र नाथ महतो

 

रांची

 

 झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख देवेन्द्र नाथ महतो प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि द्वारा 60-40 हकमार नियोजन नीति को 10 मई से 11 जून 31 दिवसीय महा जन आंदोलन का ऐलान किया है , जिसका प्रथम चरण में 42 सत्ता पक्ष के विधायक समेत कुल 72 विधायकों तथा 13 सांसद से लिखित समर्थन लिया गया, दूसरा चरण में सम्पूर्ण झारखंड के हाट बाजार में मांदर नगाड़ा बजाकर सखुआ पत्ता घुमाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया, तीसरा चरण 9 जून को सम्पूर्ण झारखंड प्रखण्ड मुख्यालय एवम् जिला मुख्यालय के चौक चौराहा में विशाला मशाल जुलूस निकाला जायेगा, तथा 10 और 11 जून दो दिन सम्पूर्ण झारखंड बन्द किया जायेगा, आवश्यक मेडिकल सेवा बंदी से मुक्त रहेगा, बंदी को सफल बनाने के लिए झारखंड के विभिन्न आदीवासी मुलवासी सामाजिक संगठन ने समर्थन दिया है, कल 9 जून रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक शाम 5 बजे मशाल जुलूस निकाला जायेगा।

  झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन का मांग है कि झारखण्डी हित में क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा से सुसज्जित खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू करके सभी रिक्त पदों में झारखंडी को नियुक्त किया जाय,

    मौके पर देवेंद्र नाथ महतो ने यह भी कहा कि एक तरफ विधायक सांसद लिखित रूप से मोहर हस्ताक्षर करके हमारी मांग को समर्थन कर रहें हैं दूसरी तरफ जेएसएससी द्वारा लगातार बाहरियों को नौकरी देने के लिए विज्ञापन जारी किया जा रहा है, विज्ञापन से झारखंड शब्द को गायब कर दिया जा रहा है, राज्य के विधायक सांसद के दोहरी नीति से झारखंड के छात्र आक्रोशित हैं, यह बंदी ऐतिहासिक सफल रहेगा, साथ ही राज्य के सभी बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, दुकानदार संघ, बाजार समिति सभी को स्वेक्षा से बंद करके आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करने का अपील किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!