Sunday, November 24, 2024

मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड की विजेता डॉ अपराजिता सिन्हा ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड की विजेता डॉ अपराजिता सिन्हा ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

 

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड की विजेता डॉ अपराजिता सिन्हा ने अपने माता-पिता के संग औपचारिक मुलाकात की।

 

डॉ अपराजिता ने इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता के अनुभवों को मुख्यमंत्री के साथ साझा किया। मुख्यमंत्री ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड का खिताब हासिल करने के लिए उन्हें बधाई दी और सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने डॉ अपराजिता से कहा- इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता का खिताब जीतकर आपने पूरी दुनिया में झारखंड और देश का नाम रोशन किया है।

सुश्री दीप्ति कुमारी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड की प्रतिभावान तीरंदाज़ और जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप -2020 की ओवरऑल चैंपियन सुश्री दीप्ति कुमारी ने मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दीप्ति कुमारी को आर्थिक सहायता के रूप में दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन आर्थिक तंगी से कई खिलाड़ी आगे नहीं आ पाते हैं। ऐसे में सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे अपने प्रदर्शन से झारखंड और देश का नाम दुनिया में रोशन कर सकें। इस सिलसिले में झारखंड खेल नीति बनाई गई है, जिसके जरिए खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है । उन्होंने दीप्ति को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि राजा बंगला, लोहरदगा की रहने वाली दीप्ति कुमारी को इन दिनों आर्थिक तंगी की वजह से प्रशिक्षण प्राप्त करने में दिक्कत आ रही थी और उन्होंने सरकार से मदद की अपील की थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!