Sunday, September 22, 2024

अजीत महतो ने निजी खर्च से विश्रामपुर पुल की साफ-सफाई एवं बाजार की समतलीकरण कराया 

अजीत महतो ने निजी खर्च से विश्रामपुर पुल की साफ-सफाई एवं बाजार की समतलीकरण कराया 

 

 

 

बड़कागांव प्रखंड एवं उरीमारी पतरातू होते हुए राजधानी रांची को जोड़ने वाली विश्रामपुर पुल में जल जमाव हो जा रहा था जिसके कारण पूल की जर्जर होने की संभावना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। इस पुल से पंचायत नयाटांनड़ , चौपदार बलिया , तलसवार , नापोखुर्द , उरीमारी, आंगो आदि के लगभग 50,000 से अधिक ग्रामीणों का आवागमन होता है।इस पुल को लाइफलाइन पुल भी कहा जाता है। इसे गंभीरता से लेते हुए नयाटांड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजीत महतो ने अपने निजी खर्च से जेसीबी मशीन व 2 मजदूर लगाकर पुल की साफ – सफाई करवाया। वही अजीत महतो ने पंचायत सचिवालय के समीप संचालित बाजार को समतलीकरण कर किसानों को बैठने लायक बनाया। समतलीकरण होने से किसानों ने खुशी जाहिर की है। वहीं किसानों को साग सब्जी बेचने में सहूलियत होगी। अजीत महतो ने बताया कि पुल में हमेशा बालू गिर जाता है जिसके कारण बरसात में जलजमाव हो जाता है। पिछले वर्ष भी 15 मजदूर लगाकर पुल की साफ-सफाई कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!