बरही में पिछले एक महीना में 18 जानवरों की हुई चोरी, मची हड़कंप
ग्रामीणों ने बरही थाना में दिया आवेदन, जानवरों की खोजबीन का लगाया गुहार
सीसीटीवी में कैद हुआ एक गाय चोरी कर ले जाता चोर, दवाब बनाने पर किया वापस
बरही (हजारीबाग):-बीते एक महीना में बरही में 18 जानवरों की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत शनिवार को ग्रामीणों ने बरही थाना में आवेदन दिया। आवेदन तिलैया रोड के उज्जैना ग्राम निवासी सुधीर राणा ने दिया। आवेदन में उन्होंने बताया कि बीते 26 जून की रात्रि लगभग 11 बजे हमारी गाय जिसका रंग काला एवं कीमत तीस हजार था, जो कि मेरे घर के सामने बंधा हुआ था। अगले सुबह करीब 4 बजे सोकर उठे और बाहर आकर देखा तो मेरी गाय उक्त जगह से गायब थी। जिसका काफी खोजबीन करने लगे तो पता चला कि हमारे गांव के एवं पूरे बरही से कई लोगों का गाय चोरी हुआ है। जिसमें गिलान टोला के संजय रविदास, सिकंदर रविदास, करण रविदास, मनोज रविदास, मंतोष रविदास का एक एक गाय चोरी हुई है। वही बरही बाराटांड के निरंजन रविदास, प्रमिला देवी पति बाजा रविदास, प्रभु रविदास, राजू रविदास, यशोदा देवी पति नकुल रविदास, फुलवा देवी पति मोहन भुइयां, मोसोमत सुंदरी पति जागेश्वर रविदास का एक एक गाय, शादी मोहल्ला निवासी सरजू गोप का दो गाय, गिरधारी यादव पिता नुन्नू गोप का एक बैल, सुरेंद्र यादव पिता फुन्नी यादव का दो बैल, बासुदेव यादव पिता केशव यादव का एक गाय, एक बैल चोरी हुई है। वही आवेदन है बताया कि ज्यादातर गाय गर्भवती थी, इन सभी मवेशियों को चोरी कर लिया गया है। जब सभी सामूहिक रूप से चोरी हुए मवेशियों का खोजबीन एवं पता करने लगे तब पता चला कि उक्त लोगों में से एक व्यक्ति संजय रविदास पिता महेश रविदास अपना गायका खोजबीन करने के दौरान सीसीटीवी कैमरा से पता चला की चोरी कर ले जाता व्यक्ति कोनरा बीच मोहल्ला का है। जिसके बाद उनसे फोन पर बात किया गया तो उनसे पूछे जाने पर बताया कि मेरे साथ तीन और लोग शामिल हैं, जो गायों की चोरी कर कुछ मवेशियों का गोकशी करते है एवं बाकी मवेशी का गोकशी के लिए हजारीबाग कसाई मोहल्ला में बिक्री कर देते हैं। जब हम लोगों ने दबाव बनाया तो हमारे गाय को हमारे घर के पास लाकर छोड़ दिया और माफी मांगते हुए कहा कि अब हम लोग चोरी नहीं करेंगे। वही अगल-बगल के लोगों ने बताया कि एक होंडा सिटी गाड़ी नंबर डब्ल्यूबी 06 बी 8500 से ही गायों की गोकशी के लिए ले जाया जाता है। यह भी पता चला है कि इस गाड़ी का नंबर हमेशा बदलकर गोकशी के लिए मवेशी को इधर उधर ले जाया जाता है। जब मैं हजारीबाग में रह रहे हैं कुछ लोगों से पता किया तो पता चला कि हमारा गाय हजारीबाग के कसाई मोहल्ला में बंधा हुआ है, जो हमारे पास सबूत के तौर वीडीओ है। वहीं उन्होंने आवेदन देते हुए उक्त सभी पर कानूनी कारवाई का मांग किया हैं। वही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।