चौपारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 400 लीटर स्प्रिट सहित हजारों खाली बोतल किया जब्त
हज़ारीबाग़: पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि चौपारण थाना अन्तर्गत ग्राम नेवरी करमा के जंगल में अवैध रुप से नकली अंग्रेजी शराब निर्माण करने हेतु खाली बोतल, ढक्कन, रेपर एवं स्प्रीट को जंगल में बने करकट के घर में छुपा कर रखा गया है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त टीम में पुलिस निरीक्षक बरही अंचल जगलाल मुंडा, थाना प्रभारी शम्भू नंद ईश्वर चौपारण के साथ चौपारण थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा वन विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे। गठित टीम द्वारा उक्त स्थल पर जाकर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में जंगल में बने करकट के घर से भारी मात्रा में अवैध रूप से रखा स्प्रीट, खाली बोतल, ढक्कन तथा खाली कार्टुन बरामद किया गया। इस संबंध में चौपारण थाना काण्ड सं0- 294/23 दिनांक- 09/07/23 धारा 414/272/273/290/467/468/471/34 भा0द0वि0 एंव 47 (ए) उत्पाद अधि0 दर्ज किया गया। उक्त अवैध कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों की जाँच की जा रही है।
1. दो प्लास्टिक के ड्रम में स्त्रीट, प्रत्येक ड्रम में 200 लीटर, कुल 400 लीटर स्प्रीट।
2. खाली शराब का बोतल 115 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 35 पीस 375ML कुल 4025 बोतल ।
3. खाली शराब का बोतल 100 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 60 पीस 180ML कुल 6000 बोतल ।
4. ढक्कन 60 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 1300 पीस कुल 78000 पीस
5. शराब पैक करने वाला कार्टुन 10 बंडल ।
छापामारी दल-
1. श्री नाजीर अख्तर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही। 2. पु०नि० जगलाल मुण्डा, बरही अंचल ।
3. पुअनि0 शम्भू नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण
4. स0अ0नि0 लक्ष्मण तिवारी, स०अ०नि० सच्चिदानन्द राय ।
5. सशस्त्र बल चौपारण थाना ।
6. प्रभारी वनपाल राहुल कुमार चौपारण वन्य क्षेत्र ।
7. पंकज कुमार, अजीत गंझू वनरक्षी एवं अन्य वन कर्मी चौपारण वन्य क्षेत्र ।