साइबर क्राइम की नई खोज, ना ओपीटी मांगेंगे, ना फोन हैक करेगें, फिर भी हो जाएगा अकॉउंट खाली,
साइबर फ्रॉड एक से एक नई तकनीक का इजाद कर लोगो का एकाउंट खाली कर रहे है। पुलिस चक्करा जरूर रही है लेकिन अपराधियों को ढूंढ कर निकाल भी रही है। यह घटना बिहार के नवादा जिले की है जहां एक महिला के खाते से कई किस्तों में हजारों रुपये निकाल लिए गए और खाताधारी को भनक तक नही लगी, मामला पहुंचा थानां के साइबर क्राइम ब्रांच में और ज्ञात नही होने के कारण अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले की तह में गई तो पता चला कि साइबर क्राइम की पहुंच सरकारी कार्यालय हो चुकी है। (जैसे रजिस्ट्री आफिस )जहां हस्ताक्षर के साथ साथ अंगूठे या पांचों उंगलियों के निशान लिए जाते है। वहां से उन कागजातो को निकाल कर उससे छेड़ छाड़ कर फेवी कोल के सहारे लोगो का फिंगर फ्रिंट तैयार कर मिनी बैंकों से पैसा निकाल लिया जाता हैं। इतना ही नही इसके लिए साइबर अपराधी आधुनिक आफिस बजाप्ता बना रखा था। कई रजिस्ट्री वाला कागजात भी बरामद हुआ है। साथ ही कई पेटीएम मशीन सहित अन्य सामान बरामद हुवे हैं।
कैसे हुआ मामला उजागर,
साइबर अपराधियों से एक गलती हो गई कि पैसा निकालते वक्त अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। पुलिस उसी के सहारे उन तक पहुंची और मामले को उजागर कर पाई